25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती नई दिल्ली,(ईएमएस)। मथुरा जिले के वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा, लोगों से अपील कि फिर जल्दी शादियां करना शुरू कर दें। क्योंकि 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है। इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। अब अनिरुद्धाचार्य के बयान पर कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका लांबा ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा, अगर मैं होती और मेरे बस में होता, अनिरुद्धाचार्य के मुंह पर कालिख पोत देती। उन्होंने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो उनकी प्रतिक्रिया पर आपत्ति जता सकते हैं, और कहा कि गुस्सा अनिरुद्धाचार्य के बयान पर होना चाहिए, उन पर नहीं। वहीं चौतरफा हो रही आलोचना के बाद, अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयान पर सफाई देकर माफी मांगी है। उन्होंने एक सभा में लोगों से पूछा कि क्या वे लिव-इन में रहकर आई बहू चाहते है। उन्होंने कहा कि शादी से पहले लिव-इन में रहना गलत है और उन्होंने सत्य बोला है, इसलिए उनका विरोध किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि वह कभी नारी का अपमान नहीं कर सकते और वायरल हुआ वीडियो एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है, जिसमें उनके मूल विचारों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था और अगर किसी को दुख पहुंचा है, तब वह क्षमाप्रार्थी हैं। बात दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन और भारतीय सेना की रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने भी अनिरुद्धाचार्य के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, अगर ये मेरे सामने होता, तब मैं इसे समझा देती कि मुंह मारना क्या होता है। ये राष्ट्र-विरोधी है। उन्होंने अनिरुद्धाचार्य को अव्वल दर्जे का बदमाश बताकर समाज से इसतरह के लोगों का समर्थन न करने की अपील की। खुशबू पाटनी ने यह भी सवाल उठाया कि अनिरुद्धाचार्य ने सिर्फ लड़कियों पर टिप्पणी क्यों की, जबकि लिव-इन रिलेशनशिप में लड़के भी होते हैं। आशीष दुबे / 03 अगस्त 2025