-बेंगलुरु में हो रहे विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी होंगे शामिल नई दिल्ली,(ईएमएस)। बेंगलुरु में प्रस्तावित राहुल गांधी के विरोध प्रदर्शन और वोट चोरी के खुलासे से पहले सियासत और गरमाती जा रही है। इस बीच कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चलवाडी नारायणस्वामी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक खुला पत्र लिखते हुए उन्हें सीधे शब्दों में चुनौती दी है। उन्होंने राहुल को कांग्रेस के अभिनेता बताते हुए कहा कि यदि वह सच में पार्टी का नेतृत्व करने योग्य हैं, तो पहले उनके सवालों का जवाब दें। नारायणस्वामी ने पत्र में कहा, कि राहुल गांधी जी, आपका स्वागत है कर्नाटक में, लेकिन आप यहां एटम बम फोड़ने नहीं, बल्कि अपने ही घर की सफाई करने आए हैं। कांग्रेस पार्टी में धोखाधड़ी करने वालों की भरमार है, और आप उन्हीं लोगों के भरोसे राजनीति कर रहे हैं। इससे पहले कि आप चुनाव आयोग पर अंगुली उठाएं, मेरे कुछ सवालों का जवाब दें। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस ने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट का डेटा खंगालकर वोट चोरी की पूरी प्रक्रिया का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा था कि वह इसे “ब्लैक एंड व्हाइट” में जनता और चुनाव आयोग के सामने रखेंगे। उन्होंने 4 अगस्त को बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन और चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपने की भी घोषणा की है। इसी पर पलटवार करते हुए नारायणस्वामी ने कहा कि, “आपने कहा कि कर्नाटक में भयंकर चोरी पकड़ी है। क्या यह वही राज्य नहीं है जहां कांग्रेस सत्ता में है? क्या आप अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं या फिर वोटर डेटा में हेराफेरी आपकी पार्टी के सहयोग से हुई?” हिदायत/ईएमएस 03अगस्त25