क्षेत्रीय
03-Aug-2025


बालाघाट (ईएमएस). जिले में किसानों को उर्वरक की कमी को दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 28 जून को हुई संभागीय एपीसी बैठक में दिये गये निर्देशानुसार डबल लॉक केन्द्रों एवं सहकारी समितियों पर किसानों की सुविधा को देखते हुये निजी उर्वरक विक्रेताओं को अपने काउंटर के अतिरिक्त डबल लॉक एवं सहकारी समिति में काउंटर लगाकर उर्वरक विक्रय करने हेतु आदेशित किया गया है। उपसंचालक कृषि फूलसिंह मालवीय ने बताया कि विकासखंड-बैहर डबल लॉक केन्द्र में बजंरग उर्वरक केन्द्र बैहर, महेन्द्र साहु उर्वरक केन्द्र मंडई, सांई उर्वरक केन्द्र बैहर द्वारा काउंटर लगाकर उर्वरक विक्रय किया जा रहा है। इसी प्रकार गर्रा डबल लॉक केन्द्र में लक्ष्मी कृषि केन्द्र, सांई कृषि केन्द्र एवं लालबर्रा डबल लॉक केन्द्र में दिवित एग्रोकेम गर्रा, गुप्ता कृषि केन्द्र लालबर्रा एवं लांजी डबल लॉक केन्द्र में डोंगरवार कृषि केन्द्र लांजी एवं प्रतिक ट्रेडर्स साडरा द्वारा उर्वरक का विक्रय किया जा रहा है। इसी प्रकार वारासिवनी डबल लॉक केन्द्र में फार्मर फ्यूचर बायोटेक, गणेश कुमार साहू कृषि केन्द्र, किसान कृषि केन्द्र रामपायली द्वारा अपना काउंटर खोलकर किसानों की सुविधा हेतु उर्वरक विक्रय किया जा रहा है। सहकारी समिति सांवरी विकासखंड-खैरलांजी में दमाहे कृषि केन्द्र खैरलांजी, सहकारी समिति खैरलांजी में परमात्मा एक कृषि केन्द्र खैरलांजी, सहकारी समिति आरंभा में गायत्री ट्रेडर्स आरंभा, सहकारी समिति भौरगढ़ में विजयवार कृषि केन्द्र भौरगढ़, सहकारी समिति खारा विकासखंड-किरनापुर में सांई कृषि केन्द्र छिंदगांव, सहकारी समिति हट्टा विकासखंड-बालाघाट में लिल्हारे ट्रेडर्स सिवनीकला, सहकारी समिति सरेखा विकासखंड-परसवाड़ा में ज्योति कृषि केन्द्र सरेखा द्वारा पीओएस मशीन के साथ अपना काउंटर खोलकर किसानों की सुविधा हेतु उर्वरक विक्रय किया जा रहा है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि उपरोक्तानुसार उर्वरक विक्रय केन्द्रों में उर्वरक उपलब्ध है, जिनसे कृषक अपनी आवश्यक अनुसार उर्वरक का उठाव कर सकते है। भानेश साकुरे / 3 अगस्त 2025