क्षेत्रीय
04-Aug-2025


इंदौर (ईएमएस)। श्रावण के अंतिम सोमवार को गीता भवन में आचार्य पं. कल्याण दत्त शास्त्री सहित पांच विद्वानों के निर्देशन में सुबह बिल्व पत्र एवं फूलों से भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक किया गया। गीता भवन पर प्रतिदिन सावन माह में सुबह 7.50 बजे से 9 बजे तक शिव स्तुति पाठ एवं 9 बजे पश्चात रूद्राभिषेक का अनुष्ठान जारी है। गीता भवन ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री रामविलास राठी, मनोहर बाहेती, दिनेश मित्तल, प्रेमचंद गोयल , महेश चंद्र शास्त्री, हरीश माहेश्वरी आदि ने अनुष्ठान में भाग लिया। गीता भवन में चल रहे चातुर्मास में 30 अगस्त तक वृंदावन के स्वामी विश्वात्मानंद महाराज प्रतिदिन सुबह 9 से 10 तथा शाम 5.30 से 6.30 बजे तक दैनिक जीवन के लिए उपयोगी विषयों पर प्रवचन करेंगे। प्रकाश/4 जुलाई 2024