मनोरंजन
04-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। जल्द ही अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने नए लग्जरी बंगले में शिफ्ट होने जा रहे हैं। इस आलीशान आशियाने की कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में स्थित यह बंगला पूरी तरह से तैयार हो चुका है। हाल ही में आलिया भट्ट अपनी सास नीतू कपूर के साथ इस साइट पर पहुंची थीं, जिससे साफ है कि गृह प्रवेश की तैयारियां जोरों पर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपल पारंपरिक तरीके से गृह प्रवेश समारोह करने के बाद इस नए बंगले में कदम रखेगा। इस बंगले का नाम रणबीर की दिवंगत दादी कृष्णा राज कपूर के सम्मान में ‘कृष्णा राज’ रखा गया है। यह मल्टी-स्टोरी बंगला कपूर खानदान की विरासत, भव्यता और उनकी पीढ़ियों की यादों का प्रतीक है। इस छह मंजिला इमारत में पिछले कई वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे अब अंतिम रूप दे दिया गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। रणबीर, नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस पौराणिक फिल्म में साई पल्लवी माता सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान की भूमिका में दिखेंगे, जबकि रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे। वहीं, आलिया भट्ट अपनी अगली फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस एक्शन थ्रिलर में आलिया के साथ शरवरी और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। सुदामा/ईएमएस 04 अगस्त 2025