चेन्नई (ईएमएस)। सदाबहार अभिनेता रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘कुली’ को सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘एडल्ट’ श्रेणी का सर्टिफिकेट मिलने से दर्शकों के एक बड़े वर्ग, खासकर पारिवारिक दर्शकों और बच्चों के बीच निराशा है। रजनीकांत की फिल्मों को आमतौर पर हर आयु वर्ग का प्यार मिलता है, लेकिन इस बार छोटे दर्शक सिनेमाघर में इस फिल्म से दूर रहेंगे। ‘कुली’ को लेकर पहले से ही काफी उम्मीदें हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अब तक की किसी भी तमिल फिल्म के मुकाबले सबसे अधिक विदेशी कमाई की दिशा में अग्रसर है। इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, यह फिल्म 100 से अधिक देशों में रिलीज की जाएगी, जो इसे अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म रिलीज में से एक बना देगा। फिल्म के वैश्विक वितरण का जिम्मा इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूटर हमसिनी एंटरटेनमेंट ने संभाला है और इसे लेकर उनकी भी यह सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है। निर्देशक लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी ‘कुली’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसमें रजनीकांत के अलावा दक्षिण और हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार दिखाई देंगे। इनमें नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन शामिल हैं। फिल्म में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जो लोकेश के साथ उनकी लगातार चौथी फिल्म है। गिरीश गंगाधरन की सिनेमेटोग्राफी और फिलोमिन राज का एडिटिंग वर्क इस फिल्म के तकनीकी पहलुओं को मजबूती देता है। रजनीकांत के फैंस भले ही ए सर्टिफिकेट से कुछ मायूस हों, लेकिन फिल्म के ग्लोबल स्केल और स्टारकास्ट को देखकर ‘कुली’ इस साल की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में से एक बनना तय है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि फिल्म अब 14 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होगी। सुदामा/ईएमएस 04 अगस्त 2025