04-Aug-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के कोरबा वनमंडल अंतर्गत हाथी की मौत की दूसरी घटना घटित हुई है। हाल ही में करेंट से कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल में वयस्क नर हाथी की मृत्यु हुई। इसके बाद नवजात कलभ ने जन्म के बाद उचित चिकित्सा देखभाल के अभाव में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार यह मामला पसरखेत रेंज के बगधरीडांड जंगल का है। यहां दो दिन पहले जन्मे नवजात नर हाथी के बच्चे (कलभ) की मृत्यु हो गई। वन विभाग के अनुसार वह बेहद कमजोर हालत में जन्मा था और जन्म के बाद से ही उसे निमोनिया हो गया था, जिससे उसकी सांसें थम गईं। हाथी के बच्चे के जन्म की सूचना मिलते ही कोरबा वनमंडल की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन मादा हाथी के आक्रामक व्यवहार के चलते किसी तरह की चिकित्सकीय सहायता नहीं दी जा सकी। बारिश और ठंड ने नवजात हाथी की हालत और बिगाड़ दी। सुबह जैसे ही मादा हाथी नवजात से कुछ देर के लिए दूर गई, वनकर्मी नवजात को रेंज ऑफिस लाए और पशु चिकित्सक से जांच कराई गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। निमोनिया के कारण उसकी हालत नाजुक थी और उसने दम तोड़ दिया। वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया। 04 अगस्त / मित्तल