क्षेत्रीय
04-Aug-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) राजधानी दिल्ली के जापानी पार्क, सेक्टर-10, रोहिणी स्थित बत्रा टेंट हाउस में लक्ष्मी तरु फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर एक बूंद भारतीय सेना के नाम में फिरोजाबाद के रक्तवीरों ने भाग लेकर मानवता की सेवा में अनुकरणीय मिसाल पेश की। इस रक्तदान महाकुंभ का नेतृत्व डॉ. अमित गुप्ता, अध्यक्ष – एस. ए. ब्लड डोनेशन क्लब व आगरा जोनल कोऑर्डिनेटर – NIFA, ने किया। उनके मार्गदर्शन में फिरोजाबाद से विशेष रूप से दिल्ली पहुंचे रक्तदाताओं ने रक्तदान कर वीर जवानों और ज़रूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी बूंदों का योगदान दिया। शिविर में कुल 2000 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें फिरोजाबाद से पहुँचे श्यामवीर सिंह फौजी (भारतीय सेना के जवान), नवल दीक्षित, सत्यम अग्रवाल, अभय मित्तल, अमर वर्मा, डॉ. राकेश कुशवाहा, संदीप शर्मा, अंकित गुप्ता, शिवम गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। रक्तदान के महत्व पर बोलते हुए डॉ. अमित गुप्ता ने कहा, “रक्तदान एक महान और जीवनदायिनी सेवा है। यह न केवल किसी ज़रूरतमंद की जान बचा सकता है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया कि: एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। रक्त कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता, यह केवल स्वस्थ मानव शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। नियमित रक्तदान से आयरन स्तर और रक्तचाप संतुलित रहता है। रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होकर नई कोशिकाएं उत्पन्न करती है, जिससे हृदय स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। हर 3 महीने में स्वस्थ व्यक्ति बिना किसी नुकसान के रक्तदान कर सकता है। उन्होंने यह संदेश भी दिया: आपका एक यूनिट रक्त किसी के लिए संपूर्ण जीवन बन सकता है। रक्तदान करें, मानवता निभाएं और एक नई उम्मीद बनाएं। रक्तदान को आंखों की तरह शरीर का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए, उन्होंने इसे निस्वार्थ मानवीय संवेदना और सेवा का प्रतीक बताया। फिरोजाबाद के युवाओं के इस योगदान ने साबित कर दिया कि देशभक्ति केवल सीमा पर ही नहीं, समाज की सेवा में भी दिखाई देती है। ईएमएस