खेल
04-Aug-2025
...


गुमला (ईएमएस)। बिहार के वैभव सूर्यवंशी की तरह ही अब झारखंड से एक उभरता क्रिकेट सितारा सामने आया है। गुमला में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले कृष्णा टाना भगत का चयन अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। कृष्णा के चयन से उनके परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है। कृष्णा को बचपन से ही क्रिकेट का गहरा लगाव रहा है। उसके माता-पिता ने भी उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया है। कृष्णा सिसई प्रखंड के नगर सिसकारी गांव का रहने वाला है, हालांकि अभी उसका परिवार हिमाचल प्रदेश में रहता है। कृष्णा का दिसंबर 2024 में रांची में ट्रायल के दौरान भारतीय अंडर 16 क्रिकेट टीम में बल्लेबाज के रूप में चयन हुआ है। कृष्णा ने कहा कि अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित होने पर वह बेहद खुश है। वह रोजाना 30 किमी सफर तय करके स्कूल जाने के साथ ही क्रिकेट का अभ्यास करता है। कृष्णा ने अपने चयन का श्रेय अपनी मेहनत, माता-पिता और कोच को दिया है। साथ ही कहा कि उनके पिता ने कभी खेलने से नहीं रोका। कृष्णा के चयन से स्कूल में भी खुशी का माहौल है, शिक्षकों सहित सभी ने उसे बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई है कि वह आने वाले समय में बेहतर क्रिकेटर बनकर उभरेगा। गिरजा/ईएमएस 04 अगस्त 2025