ट्रेंडिंग
08-Dec-2025
...


-एके-47, इंसास राइफल, एसएलआर, .303 और 0.30 कार्बाइन समेत कई हथियार किए जब्त रायपुर,(ईएमएस)। कुख्यात नक्सली कमांडर और सेंट्रल कमेटी मेंबर रामधर मज्जी ने सोमवार को अपने समूह के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। उसे नक्सली हिडमा जैसा ही माना जाता था। उस पर एक करोड़ रुपए का इनाम था। रामधर मज्जी ने छत्तीसगढ़ बकर कट्टा थाने में आत्मसमर्पण किया। एमएमसी जोन में सक्रिय सेंट्रल कमेटी सदस्य मज्जी अपने डिवीजनल कमेटी सदस्यों के साथ पहुचा और एके-47 राइफल समेत हथियार पुलिस के सामने डाल दिए। उनके साथ, एसीएम रामसिंह दादा और एसीएम सुकेश पोट्टम ने भी आत्मसमर्पण किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने एके-47, इंसास राइफल, एसएलआर, .303 राइफल और 0.30 कार्बाइन समेत हथियारों का जखीरा बरामद करने की पुष्टि की है। आत्मसमर्पण करने वालों में छह महिला नक्सली भी थीं। इस सूची में लक्ष्मी, शीला, योगिता, कविता और सागर के साथ-साथ डीवीसीएम ललिता और जानकी भी शामिल हैं। अन्य प्रमुख नामों में डीवीसीएम चंदू उसेंडी और डीवीसीएम प्रेम शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि उनके आत्मसमर्पण से क्षेत्र में माओवादी नेटवर्क को करारा झटका लगा है। पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया है कि यह समूह महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विशेष क्षेत्रीय समिति क्षेत्र में सक्रिय था, जहां वे अपनी गतिविधियां संचालित करते थे और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए लगातार खतरा बने हुए थे। सिराज/ईएमएस 08दिसंबर25