ट्रेंडिंग
07-Aug-2025
...


-उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा जम्मू,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले स्थित बसंतगढ़ इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इलाके के कंडवा के समीप एक सीआरपीएफ वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 03 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 अन्य घायल हो गए। जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 03 जवानों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 जवान घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास उस वक्त हुआ, जबकि सीआरपीएफ का एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत ही करीब के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के संबंध में जानकारी दे रहे एडिशनल एसपी, उधमपुर, संदीप भट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई और घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की। केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, कि उधमपुर: कंदवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ वाहन के साथ सड़क दुर्घटना की खबर पाकर परेशान हूं। वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे। मैंने डीसी सलोनी राय से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं। राहत एवं बचाव उपाय तुरंत शुरू कर दिए गए हैं और स्थानीय लोग भी सहायता के लिए आगे आए हैं। हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है। हिदायत/ईएमएस 07अगस्त25