07-Aug-2025


भिलाई (ईएमएस)। इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटीए जो एक आईएसओ 9001:2018 प्रमाणित संस्थान है और जीएनसीटी दिल्ली के तहत ट्रस्ट एक्ट 1961 के अंतर्गत पंजीकृत है ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में डा.जय प्रकाश यादव को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया। यह सम्मान उनके समाज के प्रति मानवीय मूल्यों को समर्पित उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।डा.जय प्रकाश यादव को यह उपाधि उत्कृष्ट अभियंता बेस्ट इंजीनिययर, श्रेष्ठ प्रोफेसर, कुशल और न्यायनिष्ठ वकील के रूप में उनके बहुआयामी कार्यों, समाज में नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने की पहल, युवाओं के बीच प्रेरणादायक सेमिनार आयोजित करने तथा मूल्य.आधारित राजनीति को बढ़ावा देने जैसे उल्लेखनीय योगदानों के लिए दी गई है। समारोह में यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने डॉ. यादव की समर्पित सेवाए नेतृत्व और सामाजिक उत्थान में उल्लेखनीय भूमिका की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी जो एक अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संस्था है और अमेरिकन लाइब्रेरी यूएसए का संस्थागत सदस्य भी है ने यह उपाधि रजिस्ट्रेशन नंबर आईएन-डीएल 3895817514395न् के अंतर्गत प्रदान की। कॉरपोरेट कार्यालय जो चाँदनी चौक दिल्ली 110006 में स्थित है ने इस अवसर पर अपने बयान में कहा डा जय प्रकाश यादव ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का जो मार्ग प्रशस्त किया है वह उनके गहन समर्पण नैतिक मूल्यों और जनभावनाओं के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस विशेष अवसर पर संस्था के डायरेक्टर तपन काकोटी सहित विभिन्न शिक्षाविदों, देश-विदेश के गणमान्य अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों ने भाग लिया। इस सम्मान को ग्रहण करते हुए डा जय प्रकाश यादव ने भावुकता के साथ कहाकि यह सम्मान केवल मेरा नहीं है बल्कि उन सभी का है जिन्होंने मेरे इस सफर में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से योगदान दिया है। मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ,माता.पिता का जिन्होंने मुझे जीवन के मूल्यों और नैतिकता की शिक्षा दी। भाई-बहनों का जिनकी ऊर्जा और समर्थन हमेशा प्रेरणा का स्रोत बने। मित्रों का जिन्होंने हर कठिन घड़ी में मुझे उत्साहित किया। मेरे सहयोगियों और विद्यार्थियों का जिन्होंने मेरी क्षमताओं पर विश्वास जताया। डॉ यादव ने आगे कहा कि यह नई मान्यता न केवल गर्व का विषय है बल्कि मेरे उत्तरदायित्वों को और भी बढ़ाती है, जिससे मैं समाज के प्रति और भी समर्पित होकर कार्य कर सकूं। आप सभी के प्रेम और सहयोग के लिए पुन: सहृदय आभार। इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी अपने मिशन के तहत ऐसे व्यक्तित्वों को मानद उपाधियाँ प्रदान करती रही है जो समाज में अपने योगदान से प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। डाण् जय प्रकाश यादव का नाम अब उन विशिष्ट और प्रेरक व्यक्तियों की सूची में शामिल हो गया है जिन्हें इस प्रतिष्ठित उपाधि से विभूषित किया गया है। ईएमएस / 07/08/2025