अंतर्राष्ट्रीय
08-Aug-2025
...


शेख मंसूर की मेगा यॉट फ्लीट में शामिल हुआ ‘फ्लाइंग फॉक्स’, लग्जरी की मिसाल अबू धाबी,(ईएमएस)। संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और उप प्रधानमंत्री शेख मंसूर बिन जायेद अल नहयान ने अपनी मेगा यॉट्स के शाही कलेक्शन में एक और बेशकीमती नाम जोड़ लिया है। उन्होंने फ्लाइंग फॉक्स नामक लक्जरी मेगा यॉट खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 450 मिलियन डॉलर (3,750 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। यह यॉट उनकी शानदार फ्लीट का तीसरा और बेहद अनोखा जहाज है। क्राउन प्रिंस शेख मंसूर के पास पहले से ही दो मेगा यॉट्स – ‘ब्लू’ और ‘एप्लस’ मौजूद हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी यॉट्स में शामिल हैं। अब ‘फ्लाइंग फॉक्स’ के जुड़ने से उनकी फ्लीट और भी भव्य हो गई है। तीन यॉट्स की एक शाही फ्लीट ब्लू : इसकी लंबाई 525 फीट है और कीमत की बात करें तो 600 मिलियन डॉलर है। इसमें मेहमानों की क्षमता 48 है और 24 लक्जरी केबिन हैं। इसके रखरखाव में प्रतिवर्ष 60 मिलियन डॉलर का खर्च आता है। एप्लस : इसकी लंबाई 483 फीट है, जबकि इसकी कीमत 450 मिलियन डॉलर बताई गई है। इसमें कुल मेहमानों की क्षमता 62 है और इसमें लक्जरी केबिन 26 बने हुए हैं। इसके रखरखाव करीब 45 मिलियन डॉलर का प्रतिवर्ष खर्च आता है। फ्लाइंग फॉक्स: इसकी लंबाई 446 फीट है और इसकी कीमत 450 मिलियन डॉलर है। इसमें मेहमानों की क्षमता 25 है। इस यॉट की खूबी यह है कि इसमें स्पा, सिनेमा हॉल, भव्य सैलून मौजूद हैं। शेख मंसूर की मेगा यॉट्स की कुल कीमत लगभग 1.5 बिलियन डॉलर (12,500 करोड़ रुपये) है। इन यॉट्स का वार्षिक रखरखाव खर्च 150 मिलियन डॉलर (1,250 करोड़ रुपये) है, यानी करीब 4.11 लाख डॉलर प्रतिदिन। इन यॉट्स में मौजूद सुविधाएं किसी भी फाइव स्टार होटल को पीछे छोड़ देती हैं। चाहे वह समंदर के बीच एक आलीशान सिनेमा हो, या विश्वस्तरीय स्पा – इन यॉट्स को “चलती-फिरती लग्जरी हवेली” कहना गलत नहीं होगा। शेख मंसूर की कुल संपत्ति लगभग 20 बिलियन डॉलर (1.6 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है। वे न केवल यूएई की राजनीति में अहम भूमिका निभाते हैं, बल्कि मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के मालिक और कई अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक उपक्रमों के भी संरक्षक हैं। हिदायत/ईएमएस 08 अगस्त 2025