08-Aug-2025
...


पुनौराधाम में माता जानकी के भव्य मंदिर का किया भूमिपूजन सीतामढ़ी,(ईएमएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर का भूमिपूजन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि मां जानकी ने बारिश भेजकर आशीर्वाद दिया है। मां जानकी का आशीर्वाद पूरे भारत के लिए शुभ होगा। 890 करोड़ रुपए की लागत से पुनौराधाम में मां जानकी का भव्य मंदिर बनेगा। आज सीतामढ़ी के साथ पूरे बिहार और देश के लिए सौभाग्य का दिन है। ये सिर्फ एक मंदिर नहीं है, बल्कि मिथिलांचल और बिहार के सौभाग्य की शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही माता जानकी का भव्य मंदिर बन रहा है। इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में लोग बम धमाके कर भाग जाते थे। कई पूछने वाला नहीं था। लेकिन हमारी सरकार ने सेना को खुली छूठ दी, इसके बाद सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया। पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। ये लालू एंड पार्टी ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाती है। लेकिन लालू एंड कंपनी को मालूम नहीं है ये नरेंद्र मोदी की एनडीए की सरकार है। देश से खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है। बिहार के सभी अखबारों में सवाल उठाए जा रहे हैं एसआईआर होना चाहिए किया नहीं होना चाहिए। देश से घुसपैठियों को बाहर होने चाहिए की नहीं होने चाहिए। लालू जी आप किसे बचाना चाहते हो। जो बांग्लादेश से आकर मेरे बिहार के लोगों की नौकरी खा जाते हैं, क्या आप उन्हें बचाना चाहते हो। इस पूरे मामले पर लालू एंड कंपनी को जवाब देना चाहिए। घुसपैठियों के वोट चाहिए, तब बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। राहुल गांधी को भी कहना चाहता हूं चुनाव पर चुनाव हारते हैं। इसलिए लोगों को इस तरह की वजह बताते हैं। गुरुवार को लालू की पार्टी ने प्रेसवार्ता कर पूछा शाह ने मिथिलाचंल को क्या दिया। अरे मैं बनिया का बेटा हूं। आना, पाई-पाई की हिसाब लेकर आया हूं। लालू जब रेल मंत्री थे, तब हर साल रेलवे के लिए 1132 करोड़ रुपए खर्च करते थे। मोदी जी ने साल 2025-26 के लिए 10 हजार 66 करोड़ का बजट रेल के लिए रखा है। इसके पहले मूसलाधार बारिश के बीच गृहमंत्री शाह ने मां जानकी के मंदिर की पहली ईंट रखी। मंदिर को नेपाल के फूलों से सजाया गया है। भूमिपूजन के लिए 21 तीर्थों की मिट्‌टी, 11 नदियों का जल मंगवाया गया था। अयोध्या के हनुमान गढ़ी से ईंट भी पहुंची थी। 50 एकड़ में 882 करोड़ की लागत से मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण होगा। पूरे मंदिर का निर्माण खास किस्म के सैंड स्टोन (बलुआ पत्थर) से होगा। ये पत्थर राजस्थान से मंगवाए गए हैं। मंदिर की ऊंचाई 156 फीट होगी, जो अयोध्या के राम मंदिर से 5 फीट कम है। शाह ने समस्तीपुर से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में पीएम मोदी की अयोध्या में पूजा की तस्वीरें दिखाई गईं। बात दें कि राज्य मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई को मंदिर परिसर के एकीकृत विकास के लिए 882.87 करोड़ रुपये की कुल राशि में से 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर और उसके परिसर के विकास पर खर्च किए जाएँगे, जबकि 728 करोड़ रुपये पर्यटन संबंधी गतिविधियों पर खर्च किए जाएँगे। इसके अलावा, 10 वर्षों तक व्यापक रखरखाव पर 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएँगे। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) इस परियोजना का क्रियान्वयन करेगा। राज्य सरकार ने हाल ही में मंदिर के निर्माण और पुनर्विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया है। बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही, भाजपा, जद(यू) और लोजपा वाला राजग एक बार फिर बिहार में अपनी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश करेगा, और राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों वाला भारत ब्लॉक, नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश करेगा। आशीष दुबे / 08 अगस्त 2025