सेंसेक्स 765 , निफ्टी 232 अंक गिरा मुंबई (ईएमएस)। अमेरिका के साथ टैरिफ विवाद के बीच ही भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही ऑटो, फार्मा व बैंकिंग शेयरों में बिकवाली हावी रहने से आई है। आज बीएसई मिडकैप व स्मालकैप के शेयर भी गिरे।। इसके अलावा बीएसई के सभी सेक्टरों में भी गिरावट रही। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 765.47 अंक टूटकर 79,857.79 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी निफ्टी 232.85 अंक नीचे आकर 24,363.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई पर आज 3,038 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 984 शेयरों में तेजी रही। वहीं 1,969 शेयरों में गिरावट रही जबकि 85 शेयरों पर कोई प्रभाव नहीं नहीं पड़ा। आज सबसे अधिक नुकसान भारती एयरटेल के शेयरों को हुआ और ये 64 रुपये की गिरावट के साथ ही 1,858.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं अदानी एंटरप्राइज़ का शेयर 71.70 रुपये नीचे आकर 2,178.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। श्रीराम फाइनेंस का शेयर 17.70 रुपये की गिरावट के साथ 609.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक का शेयर 24.90 रुपये की गिरावट के साथ 782.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर में 66.90 रुपये की गिरावट आई और ये 3,144.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं गत दिवस बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार कमजोर रुख के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर में दबाव देखा गया। सुबह सेंसेक्स 272.30 अंक गिरकर 80,350.96 पर और निफ्टी 75.60 अंक टूटकर 24,520.55 पर कारोबार कर रहा था। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, निफ्टी के लगातार कमजोर स्तर बाजार की तकनीकी कमजोरी को दर्शाते हैं। बुनियादी तौर पर भी वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनियों की आय में कोई बड़ा उछाल नजर नहीं आ रहा है। बाजार के जानकारों ने कहा कि भारत-अमेरिका टैरिफ तनावों के कारण विदेशी निवेशकों (एफआईआई) बिकवाली जारी रही। गिरजा/ईएमएस 08 अगस्त 2025