ट्रेंडिंग
19-Aug-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के बाद अब विपक्ष ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बालकृष्ण सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। विपक्ष ने बालकृष्ण सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी नेताओं के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद इसकी जानकारी दी है। यहां बताते चलें कि बी सुदर्शन रेड्डी गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। इससे पहले रेड्डी ने अपनी वकालत आंध्र प्रदेश से शुरु की थी, जहां वे हाईकोर्ट के अधिवक्ता रहे। इसके बाद हाईकोर्ट जज हुए और सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर 2011 में सेवानिवृत्त हुए। बताया गया है कि सुदर्शन रेड्डी विपक्ष की ओर से 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हिदायत/ईएमएस 19अगस्त25