मनोरंजन
09-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। पंजाबी गायक, एक्टर दिलजीत दोसांझ न केवल बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, बल्कि नो एंट्री 2 में भी उनकी वापसी हो चुकी है। पहले ऐसी खबरें थीं कि दिलजीत ने नो एंट्री 2 से खुद को बाहर कर लिया है, जिसकी वजह कभी क्रिएटिव डिफरेंसेस तो कभी डेट्स की टकराहट बताई गई। कुछ रिपोर्ट्स ने यह भी दावा किया कि सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री की मौजूदगी के चलते उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया। लेकिन अब एक भरोसेमंद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत दोसांझ फिल्म का हिस्सा बने रहेंगे। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी कि ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग अक्टूबर के बाद शुरू होगी। एक महीने के शूटिंग शेड्यूल में टीम भारत, इटली और ग्रीस जैसे देशों में फिल्म की शूटिंग करेगी। इस बार फिल्म की कहानी थोड़ी बदली हुई होगी, लेकिन थीम वही रहेगी – तीन मर्द, तीन शादियां और तीन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर। इसे नो एंट्री का स्पिरिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है। फिल्म के निर्माता बोनी कपूर और निर्देशक अनीस बज्मी कलाकारों की डेट्स को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। अनीस बज्मी स्क्रिप्ट पूरी कर चुके हैं और जल्द ही फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि जब दिलजीत ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान बोनी कपूर और अनीस बज्मी उनसे मिलने सेट पर पहुंचे थे। इस मुलाकात की तस्वीर खुद दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसने उनकी नो एंट्री 2 में वापसी की अटकलों को हवा दी थी। अब जब पुष्टि हो चुकी है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं, तो फैन्स एक बार फिर से दिलजीत की कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेजेंस को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ नजर आने के बाद दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए थे। इस विवाद ने तब और जोर पकड़ा जब यह खबर आई कि उन्हें बॉर्डर 2 और नो एंट्री 2 जैसी फिल्मों से हटा दिया गया है। लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। सुदामा/ईएमएस 09 अगस्त 2025