व्यापार
09-Aug-2025
...


नईदिल्ली (ईएमएस)। अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन अब भारत में तैयार हो रहे हैं। इसकी पुष्टि की है एप्पल के सीईओ टिम कुक ने । कंपनी की पिछली तिमाही की कमाई के बाद टिम कुक ने ऐनालिस्ट्स से बात करते हुए कहा कि भारत अब अमेरिकी मार्केट के लिए आईफोन प्रोडक्शन का मुख्य केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा कि चीन में होने वाली मैन्युफैक्चरिंग अब अमेरिकी बाजार के बजाय अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स पर केंद्रित है। कुक ने दोहराया, कंट्री ऑफ ओरिजिन के संदर्भ में स्थिति वैसी ही है जैसी पिछली तिमाही में थी कोई बदलाव नहीं। यानी अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन्स का ओरिजिन अब भारत है।आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग रणनीति अब प्रोडक्ट के आधार पर बंटी हुई है। जहां आईफोन का प्रोडक्शन भारत में केंद्रित है, वहीं मैकबुक, आईपेड और एप्पल वॉच जैसे प्रोडक्ट्स के लिए वियतनाम को प्राइमरी मैन्युफैक्चरिंग बेस बनाया गया है। इंटरनेशनल मार्केट्स के लिए अब भी अधिकतर उत्पाद चीन से ही सप्लाई हो रहे हैं। टिम कुक ने यह भी बताया कि भारत केवल एक मैन्युफैक्चरिंग हब ही नहीं, बल्कि तेजी से बढ़ते बाजार के रूप में भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि कंपनी को भारत में खासकर आईफोन की बिक्री से रिकॉर्ड ग्रोथ की उम्मीद है। जून तिमाही में भारत उन चुनिंदा दो दर्जन देशों में शामिल रहा, जहां एप्पल ने रेवेन्यू के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। हालांकि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में हो रही आईफोन मैन्युफैक्चरिंग से खुश नहीं हैं। मई में दोहा दौरे के दौरान उन्होंने टिम कुक से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, “मैं सुन रहा हूं कि आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आईफोन्स भारत में बनाए जाएं।” सुदामा/ईएमएस 09 अगस्त 2025