- परिजनो का आरोप प्रेम प्रसंग के चलते दी जान भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के बागसेवनिया इलाके में एक युवक ने बीती रात ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। मृतक युवक गुरुवार शाम से लापता था। परिवार वालो ने काफी खोजबीन के बाद बागसेवनिया थाने में उसकी गुमशुदकी की शिकायत भी की थी। जहॉ परिवार वालो ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक द्वारा जान देने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर कारणो की जॉच की जा रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अमराई बागसेवनिया में रहने वाला विष्णु कीर (30) पुत्र सीताराम कीर कारपेंटरी का काम करता था। गुरुवार रात को वह मोबाइल फोन घर ही छोड़कर परिवार वालो को बिना बताए घर से बाहर गया था। जब देर रात तक रात तक वह वापास घर नहीं आया तब परिवार वालो ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं लगने पर इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। शुक्रवार को पुलिस ने विष्णु का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया मौके पर मौजूद लोगो का कहना है कि मृतक ने आत्महत्या के लिये ट्रेन के सामने छलांग लगाई थी। बाद में पुलिस ने लापता विष्णु कीर के परिवार वालो से शव की शिनाख्त कराई, परिवार वालो ने उसकी पहचान विष्णु के रूप में की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे को लेकर मृतक के परिवार वालो का कहना है की विष्णु की एक युवती से बातचीत होती थी। उन्हें संदेह है की इसी से जुड़े किसी विवाद के के चलते विष्णु ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं जॉच टीम का कहना है की परिजनो के डिटेल बयान दर्ज करने के साथ ही मृतक के मोबाइल की भी जॉच की जायेगी। और पड़ताल पूरी होने पर ही खुदकुशी का सही कारण साफ हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की दिशा तय की जायेगी। जुनेद / 9 अगस्त