क्षेत्रीय
09-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के ईटखेड़ी थाना इलाके में न्यू चौकसे नगर में रहने वाली विवाहिता द्वारा खुदकुशी के मामले में फरार आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया था, कि आरोपी पति अपनी पत्नी को खुदकुशी करने के लिए उकसाता था। पुलिस के अनुसार बीती 10 अप्रैल को सूचना मिली थी कि रानी सिकरवार (33), निवासी न्यू चौकसे नगर, ईंटखेड़ी, छत से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणो की छानबीन जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पति उमेश प्रजापति मृतका को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था, और बार-बार छत से कूदकर मरने के लिए उकसाता था। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर की मृतका ने आत्महत्या की थी। घटना के बाद से आरोपी पति फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर 3 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। जुनेद / 9 अगस्त