अंतर्राष्ट्रीय
09-Aug-2025


कीव,(ईएमएस)। यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रस्ताव को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शांति समझौते के तहत यूक्रेनी जमीन रूस को दे सकते है। ट्रंप के दावे पर उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपनी जमीन कब्जा करने वालों को नहीं देगा। जेलेंस्की ने जारी बयान में यह बात कही। राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि शांति समझौते में रूस के साथ कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली शामिल होगी। जेलेंस्की ने एक संदेश में कहा, यूक्रेन के क्षेत्रीय प्रश्न का उत्तर यूक्रेन के संविधान में पहले से ही मौजूद है। कोई भी इससे विचलित नहीं होगा और न ही कोई इससे विचलित हो सकता है। यूक्रेनवासी अपनी जमीन कब्जा करने वालों को नहीं देने वाले है। उन्होंने कहा, हमारे खिलाफ कोई भी फैसला, यूक्रेन के बिना कोई भी फैसला, शांति खिलाफ भी फैसला है। इनसे कुछ हासिल नहीं होगा। आशीष दुबे / 09 अगस्त 2025