रांची(ईएमएस)।झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को दावा किया कि झारखंड पुलिस के एक सीनियर अफसर ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा शर्मा को फंसाने की कोशिश की थी। किसी को पैसे देकर दो बार दिल्ली व गुवाहाटी भेजा गया था। उन्होंने कहा है कि वह सारे सबूत के साथ जल्द ही इसका खुलासा करेंगे।झारखंड में विधानसभा चुनाव के वक्त झारखंड के किस सीनियर पुलिस अधिकारी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा शरमा को षडयंत्र कर फँसाने का प्रयास करने लिये किसको दो-दो बार पैसे देकर दिल्ली और गुवाहाटी (असम ) भेजा था? इसका खुलासा भी प्रमाण के साथ बहुत जल्द होगा।बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर ट्विट करते हुए इस कोशिश को नीच काम बताया है और सीएम को संबोधित करते हुए मांग की है यह सब आपकी जानकारी में हो रहा था या नहीं, इसका खुलासा करें। जांच,कराएं क्योंकि ऐसे अफसर पद व पैसे के लालच में कभी आपको भी फंसाने का काम कर सकता है।किसी अफसर का नाम लिखे बिना बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कभी इन्हीं अफसरों ने आपके (सीएम हेमंत सोरेन) के खिलाफ भी नामी-बेनामी शिकायतों की चिट्ठियां लिख करके जगह-जगह भेजवाया था। कर्मवीर सिंह/09अगस्त/25