राज्य
09-Aug-2025


:: कैंसर अस्पताल का उद्घाटन और सामाजिक सद्भाव बैठक में होंगे शामिल :: इंदौर (ईएमएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शनिवार शाम को इंदौर पहुँचे हैं। उन्होंने पंतवैद्य कॉलोनी स्थित संघ कार्यालय सुदर्शन में चुनिंदा पदाधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत वे रविवार को शहर में दो प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जो सामाजिक समरसता और स्वास्थ्य सुविधाओं पर केंद्रित हैं। आज सुबह 9 बजे से डॉ. भागवत ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मालवा प्रांत की सद्भाव बैठक में मार्गदर्शन देंगे। इस बैठक में इंदौर-उज्जैन संभाग के 180 से अधिक जाति-समुदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। डॉ. भागवत यहाँ संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत पंच परिवर्तन (स्वदेशी जीवन शैली, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक अनुशासन और समरसता) जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य सभी समाजों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाना और भारत को विश्वगुरु बनाने में सहयोग सुनिश्चित करना है। डॉ. भागवत शाम 5 बजे श्री गुरुजी सेवा न्यास के प्रकल्प माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र पर कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। यह 96 करोड़ रुपये की कुल लागत से बन रहे अस्पताल का पहला चरण है, जिसका उद्देश्य कैंसर रोगियों को किफायती और बेहतर उपचार प्रदान करना है। प्रकाश/9 अगस्त 2025