राज्य
09-Aug-2025


:: रक्षाबंधन के बावजूद उमड़ी भीड़ :: इंदौर (ईएमएस)। आदिवासी दिवस के अवसर पर शहर में एक विशाल रैली निकाली गई, जिसमें आदिवासी समाज ने अपनी एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन किया। इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें युवाओं की संख्या विशेष रूप से अधिक थी। रैली का आरंभ लालबाग परिसर से हुआ, जहाँ युवक और युवतियाँ पारंपरिक परिधानों में सजे हुए थे। वे मांदल की थाप पर पारंपरिक नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। रैली में डीजे वाहन भी शामिल थे, जिन पर लोक गायकों के भजन बज रहे थे और पीछे लोग अमू काका बाबा न पोयरा... जैसे गीतों पर झूम रहे थे। यह रैली इंदौर के अलावा महू, मानपुर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों से खचाखच भरी थी। इस वर्ष आदिवासी दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन होने के बावजूद, भीड़ अनुमान से कहीं ज्यादा थी। कई आदिवासी छात्र जो इंदौर में रहकर पढ़ाई करते हैं, वे पर्व पर अपने गाँव नहीं गए और रैली में शामिल होने के लिए यहीं रुक गए। रैली का एक सिरा कलेक्टर कार्यालय के पास था, तो दूसरा कर्बला मैदान तक फैला था, जिससे इसकी विशालता का अंदाजा लगाया जा सकता है। रैली का समापन राजीव गांधी चौराहे पर एक सभा के साथ हुआ। प्रकाश/9 अगस्त 2025