व्यापार
10-Aug-2025
...


- पिछले 24 घंटों में ब्रेंट क्रूड कीमत घटकर 66.59 डॉलर प्रति बैरल नई दिल्‍ली (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन भारत के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में रविवार को इजाफा देखा गया। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी ताजा दरों के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों में ईंधन के दाम बढ़े हैं, जबकि कुछ स्थानों पर मामूली राहत भी मिली है। पिछले 24 घंटों में ब्रेंट क्रूड कीमत घटकर 66.59 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 63.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। इसके बावजूद देश में खुदरा दरों में कमी का व्यापक असर नजर नहीं आ रहा। वहीं बिहार चुनावी राज्य होने के चलते राजधानी पटना में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 105.60 प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे बढ़कर 91.53 प्रति लीटर हो गया है। दूसरी ओर नोएडा में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता होकर 94.67 और डीजल 18 पैसे घटकर 87.65 प्रति लीटर रह गया है। गाजियाबाद में दोनों ईंधनों के दाम में क्रमशः 22 पैसे और 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इन शहरों में पेट्रोल की कीमत 94.72 से 104.95 के बीच और डीजल की 87.62 से 92.35 प्रति लीटर के बीच बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि स्थानीय टैक्स, डीलर मार्जिन और मुद्रा विनिमय दर जैसे कारक कीमतों में अंतर के लिए जिम्मेदार हैं। सतीश मोरे/10अगस्त ---