लखनऊ (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह ने अपनी पसंदीदा कार खरीदी है। आकाश दीप ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, सपना पूरा हुआ। चाबी मिली। उन लोगों के साथ जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। शेयर की गई तस्वीर से पता चलता है, ये काले रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर है। इस दौरान आकाश दीप के साथ उनकी बहनें भी थीं। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आकाशदीप को बधाई दी। आकाश दीप ने इंग्लैंड में पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की जीत में उन्होंने 10 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी। आकाश ने बेहद कठिन हालातों से उबरकर भारतीय टीम में जगह बनायी है। ऐसे में दौरे से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी पसंदीदा एसयूवी कार खरीदी है। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसको बताया। इंग्लैंड से लौटने के बाद आकाश सीधे लखनऊ पहुंचे, लखनऊ में उनकी बहन ज्योति रहती हैं। आकाश के लिए यह पल सिर्फ एक नई गाड़ी खरीदने का नहीं, बल्कि अपनी मेहनत की कमाई और खुशी को अपने परिवार के साथ साझा करने का भी था। सोशल मीडिया में साझा की गई तस्वीरों में उनकी मां बहनों के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं। कार की चाबी लेने के बाद आकाश के चेहरे पर गर्व और संतोष साफ नजर आ रहा था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सपना साकार हुआ चाबियां मिलीं, सबसे खास लोगों के साथ।” आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में 13 विकेट लिए जिसमें दूसरे टेस्ट की पहली पारी में चार और दूसरे पारी में छह विकेट शामिल हैं। आकाश ने ओवल में अर्धशतक लगाया था। इससे दूसरी पारी में भारतीय टीम एक अच्छा स्कोर बनाने में सफल रही थी। गिरजा/ईएमएस 10 अगस्त 2025