मुंबई (ईएमएस)। नई वेब सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज हो चुकी है। अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने इस सीरीज में ऐसी सशक्त महिला का किरदार निभाया है जो पुरुषों के वर्चस्व वाली दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाती है। हाल ही में अपने इस किरदार और अनुभव को लेकर दिव्या दत्ता ने कई दिलचस्प बातें साझा कीं। एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या दत्ता ने कहा कि पुरुष प्रधान समाज में एक मजबूत महिला की भूमिका निभाना उनके लिए एक जबरदस्त अनुभव रहा। उन्होंने कहा, अगर आप अपने काम को पूरी ईमानदारी और मेहनत से करते हैं, चाहे वो कोई भी पेशा हो, तो आप अपनी अलग छाप छोड़ सकते हैं। एक्टिंग हो, राजनीति या फिर कोई और क्षेत्र – मेहनत और समर्पण से लोग आपके काम की ताकत को पहचानते हैं। दिव्या ने यह भी माना कि हर जगह तारीफ मिलना जरूरी नहीं है, लेकिन यदि काम में दम है तो दर्शक उसे महसूस करते हैं। “भले ही हर कोई खुले तौर पर सराहना न करे, लेकिन आपके काम की गुणवत्ता और उसमें मौजूद संवेदनशीलता को लोग ज़रूर नोटिस करते हैं,” उन्होंने कहा। अपने किरदार ‘इरावती’ को लेकर दिव्या ने बताया कि इस भूमिका को निर्देशक देवा कट्टा के साफ और स्पष्ट विजन ने और भी प्रभावशाली बना दिया। उनके मुताबिक, निर्देशक ने बहुत ही स्पष्ट तरीके से उन्हें किरदार की बारीकियां समझाईं, जिससे उन्हें अभिनय में आत्मविश्वास मिला। दिव्या ने कहा, “जब निर्देशक का विजन साफ हो, तो एक एक्टर के लिए काम करना न सिर्फ आसान हो जाता है, बल्कि बहुत सुकून देने वाला अनुभव होता है। उन्होंने न सिर्फ इरावती के तौर-तरीकों को बताया, बल्कि उस किरदार के इमोशनल शेड्स को भी गहराई से समझाया।” ‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ में दिव्या दत्ता के अभिनय की काफी सराहना हो रही है और दर्शक भी उनके किरदार को पसंद कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 11 अगस्त 2025