11-Aug-2025
...


-पाक सेना प्रमुख मुनीर के परमाणु हमले की धमकी पर बीजेपी नेता का पलटवार कोलकाता,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को गुंडा बताते हुए उनके भड़काऊ बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बता दें मुनीर ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में भारत को परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि यदि पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा हुआ, तो वह आधी दुनिया को तबाह कर देगा। इस बयान पर दिलीप घोष ने कहा कि एक आतंकवादी से अच्छी भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती है। वह गुंडा है। बीजेपी नेता घोष ने दो वोटर कार्ड मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रेस वार्ता कर बताते हैं कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। उन्हें बताना चाहिए कि किस वोटर आईडी से उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट डाला। चुनाव आयोग को दो वोटर कार्ड मामले में कड़ा स्टेप लेना चाहिए। बता दें जब घोष से बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो वोटर कार्ड से संबंधित चुनाव आयोग के नोटिस पर सवाल किया तो वह सवाल को टाल गए। टीएमसी नेता की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि बंगाल के पुलिस थानों की हालत कैसी है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि धोखाधड़ी में शामिल लोग टीएमसी के नेता हैं और बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सीमा से लगे करीब 8-10 जिले ऐसे होंगे जहां मतदाताओं की संख्या अचानक बढ़ गई है। मतदाताओं की संख्या में 25 फीसदी से 35 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। ये सभी बांग्लादेशी मतदाता हैं। टीएमसी नेता इनका स्वागत करने, पैसे लेने और उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने में शामिल रहे हैं। सिराज/ईएमएस 11अगस्त25