खेल
11-Aug-2025
...


ऋषभ शायद ही खेल पायें मुम्बई (ईएमएस)। अगले माह होने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नोमेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा अभी होनी है। भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच यूएई से खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा। एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किये जाने की संभावना नहीं है। बुमराह को इस दौरान आराम दिया जाएगा। वहीं बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लंबे समय के बाद टीम में वापसी की संभावना है। श्रेयस का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट के साथ ही आपीएल 2025 में भी काफी अच्छा रहा थ। वहीं पैर के अगूठे में फैक्चर के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इसमें शायद ही खेल पाये। ऋषभ को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में एक गेंद लग गयी थी। एशिया कप से भारतीय टीम की 2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों का भी पता चलेगा। विश्वकप अगले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। . ऐसे में टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम प्रबंधन के पास एक अच्छा दल तैयार करने का अच्छा अवसर रहेगा। एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। इसमें सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। सूर्यकुमार अभी सर्जरी के बाद (रिहैब) पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। टूर्नामेंट में साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हालांकि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस एशिया कप में आराम दिया जा सकता है। भारत की संभावित एशिया कप 2025 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा। गिरजा/ईएमएस 11 अगस्त 2025