भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के युवा हैदर मुख्तार खान मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। वे दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर चुके हैं, जहां 12 अगस्त से 16 अगस्त तक यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। हैदर की नेशनल डायरेक्टर प्रिया तिवारी ने उन्हें तिलक लगाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। प्रिया तिवारी का कहना है कि हैदर पूरी तरह तैयार हैं और वह एशिया का नाम रोशन करने की क्षमता रखते हैं। इस मौके पर परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। हैदर के परिधान को मुंबई के प्रसिद्ध डिज़ाइनर विशाल कपूर ने विशेष रूप से डिज़ाइन किया। उन्होंने भी हैदर को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हैदर मुख्तार खान की इस उपलब्धि से भोपाल और पूरे मध्य प्रदेश में गर्व का माहौल है। सभी को उम्मीद है कि वह मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का मान बढ़ाएंगेl ईएमएस 12 अगस्त 2025