धार/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को धार जिले के बदनावर में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। यह पार्क करीब 2,158 एकड़ से अधिक क्षेत्र में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा, जो मध्य प्रदेश के विकास के लिए एक बड़ी सौगात है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि जहाँ अन्य राज्य अभी शुरुआती तैयारियों में हैं, वहीं मध्य प्रदेश में इसका भूमिपूजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पार्क के निर्माण से पूरे मालवा क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा और करीब 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। यह क्षेत्र पीथमपुर की तरह एक बड़ा औद्योगिक केंद्र (इंडस्ट्रियल हब) बनेगा। :: मेट्रोपॉलिटन एरिया और मजबूत कनेक्टिविटी :: मुख्यमंत्री ने कहा कि बदनावर क्षेत्र जल्द ही इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी एरिया का हिस्सा बनेगा, जिससे यहाँ के निवासियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। निवेशकों के लिए यहाँ फोर लेन रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। बदनावर से थांदला रोड को एनएचएआई ने मंजूरी दे दी है, और यह पार्क उज्जैन के नए एयरपोर्ट से मात्र 70 किमी दूर होगा। :: 5-एफ की अवधारणा :: पीएम मित्रा पार्क फार्म से फाइबर से फैक्ट्री से फैशन से फॉरेन की दूरदर्शी 5F अवधारणा पर आधारित होगा। पार्क में 20 एमएलडी का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी), 220 केवीए का सब-स्टेशन और 10 एमवीए का सौर ऊर्जा संयंत्र जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके अलावा, श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स भी बनाई जाएंगी। :: तैयारियों की समीक्षा और निर्देश :: मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर धार और कमिश्नर इंदौर को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं, जिसमें क्षेत्रीय किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित हो और प्रतिभागियों के लिए सुचारू यातायात, पेयजल, और बैठने की उचित व्यवस्था हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की माइक्रो प्लानिंग करने और रोजगार से मिलने वाले लाभों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि भविष्य में श्रमिकों की जरूरत को देखते हुए अभी से कौशल विकास केंद्र शुरू किए जाएं और उनके आवास की व्यवस्था पर काम किया जाए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया, नीरज मंडलोई, संजय कुमार शुक्ल, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और सचिव डॉ. सुदाम खाड़े सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रकाश/12 जुलाई 2025