मुंबई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने महिला क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा है कि उनके पास इस बार घरेलू मैदान में खेले जाने वाले विश्वकप को जीतने का सुनहरा अवसर है। युवराज ने कहा कि अपनी धरती पर मैच होने का लाभ भारतीय टीम को उठाना चाहिए। महिला विश्वकप 2025 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएंगा। है। युवराज ने कहा है कि अभी तक सभी ने लड़कों का समर्थन किया है पर अब लड़कियों का समर्थन करने का समय है। युवराज ने कहा कि यह अवसर काफी अहम है। सफलता टीम के साथ जमे रहने पर है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में युवराज ने कहा, “मुझे लगता है कि 50 ओवरों का विश्व कप ही असली विश्व कप है। यह भारत में हो रहा है और इसलिए मुझे लगता है कि सभी को इसके लिए उत्साहित होना चाहिए। मेरा मानना है कि ये पल आपके जीवन में बार-बार नहीं आते।” उन्होंने साथ ही कहा, मुझे लगता है कि यह इतिहास रचने का एक शानदार अवसर है पर इसका मतलब यह नहीं है कि शुरुआत से ही आपको लगे कि आप जीत रहे हैं। आपको इसके पूरे रहस्य का अनुभव करना होगा। आपको यह महसूस करना होगा कि आप पूरी प्रक्रिया में लगे हैं और परिणाम जरूर आएंगे। मुझे लगता है महिला टीम कुछ फाइनल हार गई है। हम भी उस दौर से गुजरे हैं और यह बहुत जरूरी है कि आप इस पल का आनंद लें। आगे के बारे में सोचने की जगह वर्तमान में रहें। साथ ही कहा कि अब सभी को अपनी महिला टीम का विश्वकप के लिए उत्साह बढ़ाना चाहिये। गिरजा/ईएमएस 13 अगस्त 2025