खेल
13-Aug-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट की जगह पर एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिये था। आकाश के अनुसार इन दोनो ने गलत प्रारूप को छोड़ा है। आज के समय में एकदिवसीय क्रिकेट के काफी कम मुकाबले होते हैं जिससे अभ्यास का काफी कम अवसर मिलता है। इसलिए उन्हें एकदिवसीय प्रारुप को अलविदा कहना चाहिये था। हाल में ऐसी रिपोर्ट आई थीं कि रोहित और विराट एकदिवसीय भी छोड़ सकते हैं। इसी को लेकर आकाश ने टिप्पणी की है। ये भी कहा गया था कि दोनों ही साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया में होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। इन दोनो ने ही इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। चोपड़ा ने कहा, इन दोनो ने ही गलत प्रारुप से संन्यास लिया है। उन्होंने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 छोड़ दिया था पर अगर वे टेस्ट खेलना जारी रखते और एकदिवसीय को छोड़ देते तो स्थिति कुछ और होती। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 12 महीनों में भारतीय टीम ने केवल 6 एकदिवसीय खेले थे। उन्होंने साथ ही कहा, हो सकता है कि आप साल में केवल छह टेस्ट खेलें पर अगर ये सिर्फ छह टेस्ट भी हैं, तो ये 30 दिन का क्रिकेट है। अगर केवल छह एकदिवसीय खेले जाते हैं, तो ये केवल छह दिन का क्रिकेट होगा। ऐसे में आपके अंतिम आईपीएल मैच से लेकर अगले एकदिवसीय मैच तक 100 दिन से ज्यादा का समय रहेगा जिसमें आपको खेलने का कोई अवसर नहीं मिला। चोपड़ा के अनुसार आजकल एकदिवसीय सीरीज में अंतर काफी बढ़ रहा है। ऐसे में अपनी फॉर्म, फिटनेस और आहार का ध्यान रखान काफी कठिन हो गया है। साथ ही कहा, तीन मैचों की एक सीरीज सात से आठ दिनों में खत्म हो जाती है। फिर अगली सीरीज तीन महीने बाद होगी। इस प्रकार दो सीरीज के बीच काफी अंतर होता है। इससे बीच में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का मौका भी नहीं रहता। इस कारण लय बनाये रखना कठिन होता है। वहीं अगर ये दोनो टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखते और एकदिवसीय छोड़ देते, तो लय में बने रहना कठिन होता। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, जब आप टेस्ट से संन्यास ले लेते और एकदिवसीय क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला जाता, तो इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं होता। वहीं दो महीने के आईपीएल से ही आपको 14 से 16 पारियां खेलने को मिलती हैं। गिरजा/ईएमएस 13 अगस्त 2025