क्षेत्रीय
13-Aug-2025
...


गुना (ईएमएस) । जिले के चांचौड़ा क्षेत्र के रामपुरा गांव में गत शाम मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पार्वती नदी के तेज बहाव में एक मासूम बच्चा बह गया और उसे बचाने के लिए कूदी मां की भी जान चली गई। बुधवार सुबह महिला का शव बरामद हो गया, लेकिन बेटा अब तक लापता है। गांव के लोग बताते हैं कि दोपहर के समय 12 वर्षीय अंकित पार्वती नदी में नहा रहा था। उसकी मां किनारे पर कपड़े धो रही थी। बारिश के कारण नदी का जलस्तर पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा हुआ था और बहाव भी तेज था। खेलते-खेलते अंकित अचानक गहरे पानी में चला गया और तेज धारा में बहने लगा। बेटे को डूबता देख मां ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन बहाव इतना प्रबल था कि दोनों पानी में समा गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, राजस्व अमला और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण सर्चिंग रोकनी पड़ी। बुधवार सुबह SDRF ने फिर से तलाश शुरू की और घटनास्थल से करीब 70 मीटर दूर महिला का शव मिला। मगर मासूम अंकित का कोई सुराग नहीं मिल सका।इस दर्दनाक घटना की खबर फैलते ही गांव में मातम पसर गया। मौके पर पहुंची चांचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची ने परिजनों को सांत्वना दी और SDRF टीम से तलाशी अभियान तेज करने के निर्देश दिए। -सीताराम नाटानी (ईएमएस)