ट्रेंडिंग
13-Aug-2025
...


ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से यह पहली बड़ी उकसावे की कार्रवाई श्रीनगर,(ईएमएस)। बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वहीं अब जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाक घुसपैठियों ने एलओसी को पार करने की कोशिश की, जिसे भारतीय जवानों ने विफल कर दिया लेकिन इस कार्रवाई में भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच हुई गोलीबारी में भातीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। मीडिया रिपोर्ट में सेना के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मंगलवार देर रात पाकिस्तानी घुसपैठियों ने भारत में घुसने का प्रयास किया। यह एक सामान्य घुसपैठ की कोशिश से अलग थी, क्योंकि घुसपैठियों को पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी का समर्थन मिल रहा था। गोलीबारी की आड़ में इस तरह की घुसपैठ की कोशिशें पाक सेना की बॉर्डर एक्शन टीम की मदद से की जाती हैं, जो पाकिस्तानी सेना का डर्टी ट्रिक्स विभाग है। इसी गोलीबारी और घुसपैठ को विफल करने के लिए भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से एक भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया। खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठिए वहां से भाग गए। रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला 16 सिख एलआई के ज़िम्मेदारी वाले क्षेत्र (एओआर) और उरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में किया गया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह भी गोलीबारी जारी थी। यह घटना बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक अन्य जवान, सिपाही बनोथ अनिल कुमार के शहीद होने के एक दिन बाद हुई। बता दें पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से यह पहली बड़ी उकसावे वाली कार्रवाई है। बता दें पाकिस्तान और पीआके में आतंकी ठिकानों पर लक्षित हवाई हमलों और भारत की पश्चिमी सीमा पर पाक ड्रोन हमलों के बाद इस्लामाबाद द्वारा नई दिल्ली से संपर्क करने के बाद दोनों देश सीजफायर पर सहमत हुए थे। सिराज/ईएमएस 13अगस्त25