राज्य
13-Aug-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने कोर्ट के फैसले का समर्थन किया तो कुछ ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है। दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है। कोर्ट ने 8 हफ्ते के अंदर सभी आवारा कुत्तों को डॉग शेल्टर में रखने का आदेश दिया है। जिसको लेकर डॉग लवर्स ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं ये मुद्दा अब सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों की राय जानी जिसमें अलग-अलग बातें सामने आईं। इन सवालों को लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने कोर्ट के फैसले का समर्थन किया तो कुछ ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है। सबसे पहले बात करते हैं कि कोर्ट के फैसले का समर्थन करने वालों की तो उनका कहना है कि ये बिल्कुल सही फैसला है। उनका कहना है कि अगर कुत्ते शेल्टर में रहेंगे तो अच्छी तरह से देखभाल होगी। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/13/अगस्त /2025