मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष रोजर बिन्नी 70 साल के हो गये हैं। ऐसे में बोर्ड के नियमों के अनुसार उनके आगे अध्यक्ष रहने का फैसला बोर्ड की अगले माह होने वाली आम वार्षिक बैठक (एजीएम) के जरिये तय होगा। इस प्रकार वह सितंबर तक तो अध्यक्ष बने रहेंगे। नियमों के अनुसार राष्ट्रीय खेल विधेयक के पारित होने के बाद अब बोर्ड अध्यक्ष के पद पर 75 साल की उम्र तक रहा जा सकता है। बिन्नी साल 2022 में सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे। अगर बीसीसीआई की राज्य इकाइयों उनके नाम पर तैयार होती हैं तो बिन्नी 75 वर्ष की आयु तक बोर्ड अध्यक्ष रह सकते हैं। वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया, ‘बिन्नी सितंबर में होने वाली बोर्ड बैठक तक पद पर बने रहेंगे। उन्हें नया कार्यकाल मिलेगा या नहीं, यह इस बात से तय होगा कि बीसीसीआई के सदस्य और उससे जुड़े अन्य लोग क्या फैसला लेते हैं। बीसीसीआई राष्ट्रीय खेल विधेयक के दायरे में आएगा पर सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम बोर्ड पर लागू नहीं होगा क्योंकि उसे केन्द्र सरकार से कोई अनुदान नहीं मिलता। बीसीसीआई की कानूनी टीम भी अब विधेयक का अध्ययन कर रही है। वहीं एक बोर्ड अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रीय खेल विधेयक अभी-अभी पारित हुआ है, इसलिए हमारे पास कोई भी फैसला लेने से पहले इसका अध्ययन करने और चर्चा करने के लिए कुछ समय है।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘निश्चित रूप से विधेयक में चर्चा के लिए अन्य बिंदु भी हैं और सीनियर खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ सहित सभी हितधारकों से परामर्श किया जाएगा।’ गिरजा/ईएमएस 13 अगस्त 2025