13-Aug-2025
...


वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने ट्रंप की चुनौती को लेकर दी चेतावनी काराकस,(ईएमएस)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। मादुरो ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने आओ, मैं यही मिराफ्लोरेस (राष्ट्रपति भवन) में तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं। देर मत करना कायरों। अमेरिका ने मादुरो पर 7 अगस्त को 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 420 करोड़ रुपए का इनाम रखा था। इसके अलावा उनसे जुड़े 700 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति भी जब्त की गई है। इसमें दो प्राइवेट जेट भी शामिल हैं। ट्रम्प प्रशासन का आरोप है कि मादुरो ड्रग तस्कर हैं और ड्रग कार्टेल के साथ मिलकर अमेरिका में फेंटानाइल मिला कोकीन भेज रहे हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि मादुरो के पास 7 टन कोकीन है, जिसे वे अमेरिका भेजने की तैयारी कर रहे हैं। मादुरो ने राजधानी काराकस में नेताओं और सैन्य प्रमुख की मौजूदगी में अमेरिका को उनके घरेलू मामलों में दखल न देने की चेतावनी दी। उन्होंने अमेरिका से कहा कि वे ऐसा करने की कोशिश भी न करें, क्योंकि तब उन्हें ऐसा जवाब मिलेगा जिससे अमेरिकी साम्राज्य का अंत भी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना प्रमुख डोमिंगो हर्नांडेज लारेज ने मादुरो का समर्थन करते हुए कहा कि सेना उनके साथ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका हॉलीवुड की किसी वेस्टर्न फिल्म की तरह हमारे राष्ट्रपति के लिए इनाम का ऐलान करता है, यह हमारे लिए अपमानजनक है। वहीं, वेनेजुएला के विदेश मंत्री इवान गिल ने भी मादुरो पर दोगुना इनाम लगाने के फैसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने इसे राजनीतिक दुष्प्रचार अभियान करार दिया। सिराज/ईएमएस 13अगस्त25