व्यापार
13-Aug-2025


इससे नकली चांदी बेचने पर लगाम लग सकेगी नई दिल्ली(ईएमएस)। सोने के बाद अब सरकार सिल्वर ज्वेलरी की भी हॉलमार्किंग लागू करने की तैयारी कर रही है। 1 सितंबर से स्वैच्छिक तौर पर इसे लागू किया जाएगा। सोने की तरह ही यह 6 ग्रेड चांदी की ज्वेलरी पर लागू होगी। चांदी पर 6 डिजिट वाला एचयूआईडी हॉलमार्किंग लागू होगी। हॉलमार्किंग से शुद्धता की गारंटी मिलती है। हॉलमार्क साबित करता है कि ज्वेलरी में दी गई चांदी कितनी शुद्ध है। इससे ग्राहक का भरोसा बढ़ता है। सरकार ने 1 अप्रैल 2024 से गोल्ड और उसके आभूषणों पर अनिवार्य से रूप से हॉलमार्किंग लागू की थी। शुरुआत में ये स्वैच्छिक (वॉलंटरी) होगा, यानी ज्वैलर्स चाहें तो इसे अपनाएंगे। लेकिन बाद में इसे अनिवार्य भी किया जा सकता है, जैसे सोने के लिए हुआ था। शुद्धता की गारंटी हॉलमार्किंग से आपको पता चल जाएगा कि चांदी कितनी खरी है। कोई दुकानदार आपको मिलावटी चांदी नहीं बेच पाएगा। जब आप ज्वेलरी खरीदेंगे, तो मन में ये डर नहीं रहेगा कि कहीं ठगा तो नहीं जा रहा। धोखाधड़ी रुकेगी कई बार लोग सस्ते में चांदी खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि उसमें चांदी कम और दूसरी धातु ज्यादा थी। हॉलमार्किंग से ये धोखा बंद होगा। अगर आप बाद में अपनी ज्वेलरी बेचना चाहें, तो हॉलमार्क वाली ज्वेलरी को ज्यादा भरोसा मिलता है, जिससे अच्छी कीमत मिल सकती है। विनोद उपाध्याय / 13 अगस्त, 2025