ट्रेंडिंग
29-Aug-2025
...


चंबा,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर गांव में मणिमहेश यात्रा के दौरान सात लोगों की मौत हो गई है और आठ घायल हुए हैं। वहीं, नौ लोगों के लापता होने की सूचना है। भरमौर से मणिमहेश कैलाश के लिए हडसर तक 13 किलोमीटर की छोटी सड़क है। मणिमहेश झील तक पहुंचने के लिए धन छो, सुन्दरासी, गौरीकुंड का कठिन ट्रैक है। इन्हीं ट्रैक पर श्रद्धालुओं की मौत हुई है। हजारों श्रद्धालु अभी भी भरमौर और अन्य जगहों पर फंसे हुए है। इस जगह फोन नेटवर्क न होने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। यात्रा पर गए लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बता दें भरमौर से चंबा के बीच का नेशनल हाइवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। यात्रियों को बिजली और पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। चंबा पहुंचने के लिए भी कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि लापता यात्रियों की तादाद और बढ़ भी सकती है। नेटवर्क न होने के चलते संपर्क मुश्किल हो रहा है। सिराज/ईएमएस 29अगस्त25