, सीएम ने इसे कम करने का वादा किया - मंडप के लिए सड़कों पर गड्ढों के पैसे भी माफ़ किये जायेंगे मुंबई, (ईएमएस)। गणेशोत्सव अब बस कुछ ही दिन दूर है और सार्वजनिक गणेश मंडलों ने काम करना शुरू कर दिया है। इस साल भी गणेश मंडल और भक्त गणेशोत्सव को पूरे जोश के साथ मनाने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं। इसी के मद्देनजर मुंबई में सार्वजनिक गणेश मंडलों की एक बैठक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में हुई। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने गणेशोत्सव को राजकीय उत्सव का दर्जा दिया है, इसके लिए एक योजना तैयार की गई है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। गणेशोत्सव को उत्साह के साथ मनाएं, गणेशोत्सव के दौरान कुछ समस्याएं आईं, जिन्हें विघ्नहर्ता ने ही टाला। उन्होंने यह भी बताया कि लालबाग का राजा गणेश मंडल इलाके में दमकल गाड़ियों का उपयोग करने के लिए प्रतिदिन 1.25 लाख रुपये वसूल रहे हैं, ऐसी जानकारी उन्हें दी गई है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद, सार्वजनिक गणेशोत्सव समन्वय समिति के मुंबई अध्यक्ष नरेश दहीबावकर ने भी हुई चर्चाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया कि मुंबई में लालबाग का राजा मंडप के बाहर जो दमकल गाड़ियां प्रतिदिन 1.25 लाख रुपये सुविधा किराया ले रही है उसे कम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने गणेश मंडलों पर दया दिखाई है और मंडप के लिए सड़कों पर गड्ढों के पैसे माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई के कई गणेश मंडलों के पास दमकल पंप हैं, जो लालबाग का राजा में भी तैनात हैं। हालाँकि, महानगरपालिका इस सेवा के लिए प्रतिदिन (24 घंटे के लिए) 1.25 लाख रुपये लेता है। मंडल ने मांग की थी कि लालबाग का राजा में दमकल पंप के शुल्क में छूट दी जाए। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाया है। साथ ही, गणेश मंडल के गड्ढों के संबंध में, प्रति गड्ढा 15 हजार रुपये लिए जाने थे, लेकिन अब इसे घटाकर 2 हजार रुपये कर दिया गया है। लेकिन मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि 2,000 रुपये भी माफ कर दिए जाएँगे। स्वेता/संतोष झा- १४ अगस्त/२०२५/ईएमएस