अंतर्राष्ट्रीय
17-Aug-2025
...


जकार्ता/काबुल(ईएमएस)। शनिवार को देर रात एक बार फिर धरती डोली है। इस बार एक साथ तीन देशों में आए भूकंप से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन लोग डरे हुए है। वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि अफगानिस्तान, इंडोनेशिया और जापान में फिर झटके लग सकते हैं। इसकी वजह ये है कि 10 किमी की उथली गहराई पर भूकंप था जिससे भविष्य में और भी झटके आने की आशंका है। अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार अफगानिस्तान के अलावा जापान में भी भूकंप के झटके आए। वहीं इंडोनेशिया के सुलावेसी में भी 5.7 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। राहत की बात यह है कि इन झटकों से अभी तक किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं है। इंडोनेशिया में आए भूकंप की गहराई भी 10 किमी मापी गई थी जो आमतौर पर सतह के करीब होने के कारण ज़्यादा महसूस होता है। इसी माह तुर्की में भूकंप से गई थी जान हाल ही में दुनिया के कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसी कड़ी में 11 अगस्त को तुर्की में भी 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस भूकंप में एक शख्स की मौत हो गई थी और 15 से ज़्यादा इमारतें ढह गई थीं। भूकंप विशेषज्ञ लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि धरती की सतह के नीचे हो रही गतिविधियों के कारण भूकंप की घटनाएं बढ़ रही हैं। हालांकि ये सभी झटके अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में आए हैं लेकिन एक के बाद एक आ रही ये आपदाएं चिंता का विषय हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/17अगस्त2025