:: संध्या, प्रमोद, विपिन, संजय, किशोर और विशाल बने राज्य मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियन :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश वेटरंस टेबल टेनिस कमेटी और मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित पहली राज्य मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता में इंदौर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। संध्या सोमानी (भोपाल) ने महिला वर्ग में और इंदौर के प्रमोद सोनी, विपिन पंडित, संजय मेहता, किशोर मोटवानी और विशाल जोशी ने पुरुष वर्ग में अपनी-अपनी श्रेणियों में खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 70+ पुरुष वर्ग के फाइनल में प्रमोद सोनी ने संतोष कौशिक को कड़े मुकाबले में 6-11, 14-12, 11-6, 8-11, 11-7 से हराया। वहीं, 65+ आयु वर्ग में विपिन पंडित (इंदौर) ने विभूति शर्मा (इंदौर) को 11-5, 11-7, 11-9 से, 60+ आयु वर्ग में संजय मेहता (इंदौर) ने मनोज सोनी (इंदौर) को 11-8, 11-8, 11-4 से पराजित किया। 50+ में किशोर मोटवानी (इन्दौर) ने मनोज सोनगरा (इन्दौर) को 11-6, 11-6, 11-4 से तथा 40+ पुरुष वर्ग में विशाल जोशी (इन्दौर) ने कुणाल गजभीये (भोपाल) को 11-7, 11-5, 11-3 से पराजित कर खिताब जीता। महिला वर्ग में भोपाल की संध्या सोमानी ने 40+ आयु वर्ग का खिताब अपने नाम किया, उन्होने मनीषा कटारिया (इंदौर) को 11-8, 7-11, 13-11, 11-6 से शिकस्त दी। डबल्स में भी मुकाबला रोमांचक रहा। पुरुष डबल्स में कुणाल दुर्वे और नवीन नातू की जोड़ी विजयी रही, जबकि मिक्स्ड डबल्स का खिताब किशोर मोटवानी और नीता वैष्णव ने जीता। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी ने किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के जयेश आचार्य, रिंकु आचार्य, मधुर शर्मा व गौरव पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रकाश/17 अगस्त 2025