- साढ़े तीन लाख रुपये समेत ताश व मोबाइल बरामद फिरोजाबाद (ईएमएस)। थाना रसूलपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कुल 3 तीन लाख 47 हजार 153 रुपये (2,88,500 रुपये मालफड़ व 58,653 रुपये जामातलाशी), 52 ताश के पत्ते और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में रसूलपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एकता नगर स्थित अंकित पुत्र गुरुप्रसाद के किराए के गोदाम पर दबिश दी, जहां आरोपी जुआ खेलते हुए पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है – राजेन्द्र पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी पठान मोहल्ला, फतेहाबाद (आगरा) अमर पुत्र मनमोहन गुप्ता निवासी गली नंबर 6, एकता नगर, रसूलपुर (फिरोजाबाद) सुनील पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता निवासी गली नंबर 5, नया रसूलपुर (फिरोजाबाद) प्रशान्त गुप्ता उर्फ कन्हैया पुत्र अजय कुमार गुप्ता निवासी हुण्डा वाला बाग, गली नंबर 16, दक्षिण (फिरोजाबाद) अंकुर पुत्र मनमोहन गुप्ता निवासी गली नंबर 6, एकता नगर, रसूलपुर (फिरोजाबाद) अंकित पुत्र गुरुप्रसाद निवासी गली नंबर 6, एकता नगर, रसूलपुर (फिरोजाबाद) अतुल पुत्र हरीशंकर निवासी बरौली अहीर, शमशाबाद रोड, ताजगंज (आगरा) प्रशान्त कुमार गुप्ता पुत्र शिव नारायण गुप्ता निवासी मोहल्ला पठान, फतेहाबाद (आगरा) मोहित पुत्र हरिओम गुप्ता निवासी मोहल्ला आजादनगर, फतेहाबाद (आगरा) पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। ईएमएस