- ईओडब्ल्यू ने भेजे नोटिस रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच तेज हो गई है। अब इस मामले में सिंडिकेट में शामिल रहे आबकारी अफसरों से जल्द पूछताछ शुरू होगी। ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। जांच अधिकारियों के अनुसार, अब तक डिस्टलरी संचालकों और मैन पावर सप्लाई करने वाले कारोबारियों से पूछताछ की जा चुकी है। इनसे मिली अहम जानकारियों के आधार पर जांच का दायरा बढ़ाया गया है। जिन आबकारी अफसरों पर एफआईआर दर्ज है, उन्हें आने वाले दिनों में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, कुछ अफसरों को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले में 22 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राज्य सरकार ने इन्हें पहले ही निलंबित कर दिया है। जांच में सामने आया है कि सिंडिकेट में शामिल इन अफसरों को 88 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिली थी। ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 अगस्त 2025