क्षेत्रीय
18-Aug-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 7 दिन के भीतर हलफनामा प्रस्तुत करने अथवा देश से माफी मांगने का निर्देश दिए जाने पर रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी बेवजह इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं। यदि उन्हें वास्तव में लगता है कि चुनाव आयोग किसी तरह की गड़बड़ी कर रहा है तो वह तुरंत सबूतों के साथ हलफनामा पेश करें। लेकिन यदि उनके पास कोई प्रमाण नहीं है तो उन्हें देश की जनता से अपने झूठे आरोपों के लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे बड़ी और निष्पक्ष संस्था है। उस पर अनर्गल आरोप लगाना लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 अगस्त 2025