- परिवार का इकलौता सहारा था किशोर भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के गुनगा थाना इलाके में स्थित ग्राम सुकलिया में 10 वीं के छात्र की खेत में बने तालाब में डूबने से मौत हो गई। किशोर नहाने के दौरान अचानक ही पैर स्लिप होने से वो गहरे पानी में चला गया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर बैरसिया स्थित सरकारी अस्पताल में शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालो को सौपं दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणो की जांच कर रही है। थाना पुलिस के अनुसार ग्राम सुकलिया में रहने वाला कपिल मैथिल पुत्र रघुवीर मैथिल (15) 10वीं कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है, उसकी मां घरों में काम कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं। आर्थिक तंगी से जूझते परिवार का इकलौता सहारा कपिल था। बीते दिन कपिल अपने साथियों के साथ गांव में ही रहने वाले भाईयो मोहन और राजन के साथ खेत में बने तालाब पर नहाने गया था। यह तालाब भूजल स्तर बढ़ाने के लिये शासन की योजना के तहत बनाया गया है। यहॉ नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख साथ मौजूद बच्चे घबराकर भागे और गांव में जाकर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणो ने काफी मशक्कत के बाद कपिल को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी। जुनेद / 18 अगस्त