- महिला ने पीछा किया, रास्ता बंद मिलने पर बाइक छोड़कर भागा बमदाश - चोरी की निकली बाइक भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद इलाके में स्थित खजांची तिराहे के पास रविवार दोपहर एक बाइक सवार बदमाश ने सीआरपीएफ जवान की पत्नी को अपना निशाना बनाते हुए उसका पर्स झपट लिया और तेज रफ्तार से भागने लगा। लेकिन महिला और उसकी बहन ने हिम्मत दिखाते हुए स्कूटी से आरोपी का पीछा किया। आगे रास्ता बंद मिलने पर बदमाश बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने बाइक जप्त कर उसके नंबरो के आधार पर आरोपी की पहचान जुटाने का प्रयास किस तब पता चला की जप्त बाइक चोरी की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार बैरागढ़ चीचली में रहने वाली मनीषा ढोबारे (35) ने पुलिस को बताया की उनके पति राजकुमार सीआरपीएफ में पदस्थ हैं। बीते दिन रविवार को मनीषा अपनी बहन भाग्यश्री के साथ स्कूटी पर कोलार से मिसरोद क्षेत्र में किराए का मकान देखने आई थीं। इस दौरान वाहन भाग्यश्री चला रही थीं, और मनीषा पीछे बैठकर मोबाइल पर मैप देखकर रास्ता बता रही थीं। खजांची तिराहे के पास पहुंचने पर ब्रेकर पर स्कूटी को धीमा किया तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर मनीषा का पर्स छीन लिया। बैग में 5 हजार की नकदी, एटीएम सहित अन्य जरुरी कागजात रखे थे। अचानक हुए घटनाक्रम से मनीषा को कुछ समझ नहीं आया लेकिन वह फौरन ही संभली और फिर दोनों बहनों ने आरोपी का पीछा करना शुरु किया। बदमाश ने उन्हें चकमा देने के लिये गलियों से भागने की कोशिश की, लेकिन जब वह एमपीईबी पावर हाउस के पास पहुंचा तब आगे रास्ता बंद मिला, बहनो के पीछा करने से घबराया बदमाश बाइक छोड़कर पैदल ही भाग गया। दोनो बहनो ने बाइक का नंबर नोट कर पुलिस को सूचना दी। छानबीन में सामने आया कि बाइक पिछले महीने हबीबगंज थाना इलाके से चोरी हुई थी। फिलहाल अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मिसरोद पुलिस उसकी पहचान जुटाने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। जुनेद / 18 अगस्त