क्षेत्रीय
18-Aug-2025
...


- वापस जाने के एक दिन पहले गई जान, दोस्तो के साथ गया था नहाने भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में स्थित कजलीखेड़ा नहर में रविवार शाम दोस्तो के साथ नहाने गये एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर गोताखोरो ने काफी मशक्कत के बाद देर रात उसका शव नहर से तलाश कर बाहन निकाला। मिली जानकारी के अनुसार अमराई बागसेवनिया में रहने वाले कृष्णा सिंह, पुत्र उमेश सिंह (27) ने भोपाल से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी, फिलहाल वह नागपुर की एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। कृष्णा परिवार का इकलौता बेटा था, उसके अलावा एक बहन है। रक्षाबंधन के समय वह अपने घर नहीं आ पाया था, बहन के बुलाने पर कृष्धा 15 अगस्त को छुट्टी लेकर भोपाल आया और बहन से राखी बंधवाई। सोमवार को उसे वापस लौटना था। इससे पहले रविवार दोपहर को दोस्तों के कहने पर वह पिकनिक मनाने के लिये चार दोस्तों के साथ कजलीखेड़ा नहर पर चला गया। मस्ती के दौरान ही कृष्णा दोस्तों के साथ नहाने के लिये नहर के पानी में उतर गया। नहाते समय अचानक ही उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे तैरना नहीं आता था, और उसके साथ गए चारों दोस्त भी तैरना नहीं जानते थे। देखते ही देखते कृष्णा दोस्तों के सामने ही गहरे पानी मे समा गया। दोस्तो ने फोन कर परिवार वालो को सूचना दी, वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से कई घंटो के प्रयास के बाद शव को नहर से खोज कर निकाला। मामला कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 18 अगस्त