राज्य
18-Aug-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। रोटरी क्लब जबलपुर साउथ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए बिदाम बाई उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला राइट टाउन में निशुल्क कॉपी वितरण के तृतीय चरण में 120 से अधिक कन्याओं को निशुल्क कॉपियों का वितरण किया गया। पूर्व प्रांतपाल अखिल मिश्र ने उपस्थित छात्राओं को बड़े सपने देखने की सलाह देते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि कैरियर बनाने हेतु भविष्य में जो भी सहायता की आवश्यकता होगी वह उसे पूर्ण करेंगे। पूर्व अध्यक्ष आर पी अग्रवाल ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए उसका अनुपालन करने की सलाह दी। प्रख्यात लेखक अमरेंद्र नारायण द्वारा बच्चों को सदैव उत्साह में रहने एवं हमेशा आशावादी रहने की नसीहत दी तथा क्लब लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें प्रदान की। क्लब अध्यक्ष सारंग भिड़े, नरेंद्र बत्रा, पुष्पेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अजय चौधरी, शाला प्राचार्य शशि एवं गुरुजन आदि उपस्थित थे। सुनील साहू / मोनिका / 18 अगस्त 2025/ 05.30